जांजगीर चांपा:विधान सभा के 219 मतदान केंद्रों में बीजेपी ने 41 शक्ति केंद्र बनाए हैं. शक्ति केंद्र के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारियों को अभी से चुनावी तैयारी मे जुटने की सलाह देने रविवार को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे. उन्होंने कहा कि "शक्ति केंद्र प्रभारियों को अब बूथों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. हर एक प्रभारी 9 मतदाता को राज्य सरकार की नाकामी बताने और केंद्र सरकार की योजना का प्रचार करने के साथ ही जनता की समस्या को भी सुनेगा."
मतदाता की जरूरत और उम्मीदों का भी पता लगाएं:नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "बूथ पर जाकर कार्यकर्त्ता मतदाता की उम्मीद और जरूरतों का भी संकलन करेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी के वोट की स्थिति का परीक्षण कर, कैसे अपने पक्ष में मतदान हो. इस पर भी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे." जांजगीर चांपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कमर कस कर मैदान मे उतरने और जीत का मंत्र दिया.
Arun Sao on ED raid: भूपेश बघेल गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़े दिखते हैं: अरुण साव
इस बार का बजट केवल दिखावे वाला:नेता प्रतिपक्ष ने इस बजट 2023 को चुनावी घोषणओं वाला होने का दावा किया. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "राज्य सरकार अब तक अपनी पुरानी घोषणाओं का काम शुरू नहीं कर पाई है. अब इस वर्ष का बजट मात्र दिखावे वाला होने वाला है." उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में जांजगीर चाम्पा जिला में मेडिकल कॉलेज प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास होने को जिले के लिए ऐतिहासिक काम बताया. उन्होंने जांजगीर में 2 साल पहले मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा का अब केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही. विधायक शैलेश पांडेय ने बिलासपुर में एम्स की स्थापना की मांग पर राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन करने की बात कही.
गरीबों को आवास से वंचित करने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "राज्य सरकार के पास निर्माण कार्य के लिए राशि नहीं है." उन्होंने इसके कारण केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के जरूरतमंद परिवार को आवास से वंचित करने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार की नल जल योजना में भ्रष्टाचार और खराब काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि "प्रदेश की जनता के अधिकार पर डाका डालने वालों को इस बार प्रदेश की जनता नहीं छोड़ेगी और सत्ता से बाहर करेगी."