छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कौन है अवैध कोयले के काले कारोबार के सफेद पोश ? - जांजगीर चांपा में अवैध कोयला जब्त

जांजगीर चांपा के उच्च भट्ठी गांव के पास खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया (Illegal coal seized in Janjgir Champa) गया.

Illegal coal seized in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में अवैध कोयला उत्खनन का मामला

By

Published : Jun 24, 2022, 5:42 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिला के उच्च भट्ठी गांव के पास खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. टीम ने भारी मात्रा में कोयला बरामद (Illegal coal seized in Janjgir Champa) किया. कार्रवाई के बाद खनिज विभाग की टीम ने कोयला को जब्त कर कलेक्टर परिसर में डंप किया. जब्त कोयला 300 टन से अधिक है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. (Mineral department raids in Janjgir Champa )

अवैध कोयला उत्खनन

सूचना के बाद जांच के निर्देश: देश भर में कोयला की कमी से पावर प्लांट भी बदहाल स्थिति में है. कोल ब्लॉक आवंटन के नाम पर बहस छिड़ी हुई है. जांजगीर चांपा जिला में कोयले का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. जिला के उचभट्टी गांव के पास स्थित अमझर पावर प्लांट के पास संचालित कोल डिपो को लगातार शिकायत की जा रही थी. लेकिन खनिज विभाग उस पर कार्रवाई करने से बच रही थी. लेकिन गुरुवार को शिकायतकर्ता ने सीधे कलेक्टर से मामले की शिकायत कर भारी मात्रा में कोयला डंप होने की जानकारी दी. शिकायतकर्ता की सूचना के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियो को जांच का निर्देश दिया.

खनिज विभाग ने की छापेमार कार्रवाई:खनिज विभाग ने गुरुवार से ही छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया. खनिज विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही कोल डिपो के कर्मचारी फरार हो गए थे. खनिज विभाग ने दो दिनों की लगातार कार्रवाई के बाद कोयला जब्त किया. इस मामले में चांपा थाना में कोयले के अवैध भंडारण का मामला भी दर्ज किया गया.

जिला पंचायत सदस्य ने की थी शिकायत:उच्च भट्ठी गांव में सड़क किनारे निजी जमीन पर अवैध कोयला भंडारण की शिकायत जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र साहू ने की थी. खनिज विभाग को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी कारवाई नहीं होने से मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई. उमा राजेंद्र साहू ने बताया, "इस कोल डिपो में शासन के नियम को दर किनार कर क्षेत्र को प्रदूषित किया जा रहा था. फसल भी बर्बाद हो रही थी. अब कलेक्टर ने इस शिकायत पर कारवाई की है. जल्द ही कोयले के अवैध कारोबार करने वाले बेनकाब होंगे."

यह भी पढ़ें:राजस्थान में गहरा सकता है बिजली संकट लेकिन छत्तीसगढ़ के हालात भी बुरे

कलेक्टर ने दी चेतावनी:जिले में कोयले के अवैध कारोबार करने वालो को कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने चेतावनी दी. साथ ही अवैध कारोबार को बंद करने का निर्देश दिया. कलेक्टर के मुताबिक जब्त कोयला 3 सौ टन से अधिक का है. जिसके विषय में जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिले के अमझर पावर प्लांट के पास संचालित अवैध कोल डिपो की लगातार शिकायत के बाद भी खनिज अधिकारी कारवाई करने से क्यों चूकते है? ये सवाल क्षेत्र के लोगों में उठने लगा है. साथ ही जिले के बलौदा, सक्ति क्षेत्र में भी भारी मात्रा में कोयले का अवैध कारोबार संचालित होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details