जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिला के उच्च भट्ठी गांव के पास खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. टीम ने भारी मात्रा में कोयला बरामद (Illegal coal seized in Janjgir Champa) किया. कार्रवाई के बाद खनिज विभाग की टीम ने कोयला को जब्त कर कलेक्टर परिसर में डंप किया. जब्त कोयला 300 टन से अधिक है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. (Mineral department raids in Janjgir Champa )
सूचना के बाद जांच के निर्देश: देश भर में कोयला की कमी से पावर प्लांट भी बदहाल स्थिति में है. कोल ब्लॉक आवंटन के नाम पर बहस छिड़ी हुई है. जांजगीर चांपा जिला में कोयले का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. जिला के उचभट्टी गांव के पास स्थित अमझर पावर प्लांट के पास संचालित कोल डिपो को लगातार शिकायत की जा रही थी. लेकिन खनिज विभाग उस पर कार्रवाई करने से बच रही थी. लेकिन गुरुवार को शिकायतकर्ता ने सीधे कलेक्टर से मामले की शिकायत कर भारी मात्रा में कोयला डंप होने की जानकारी दी. शिकायतकर्ता की सूचना के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियो को जांच का निर्देश दिया.
खनिज विभाग ने की छापेमार कार्रवाई:खनिज विभाग ने गुरुवार से ही छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया. खनिज विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही कोल डिपो के कर्मचारी फरार हो गए थे. खनिज विभाग ने दो दिनों की लगातार कार्रवाई के बाद कोयला जब्त किया. इस मामले में चांपा थाना में कोयले के अवैध भंडारण का मामला भी दर्ज किया गया.