छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, इस बात पर जताई नाराजगी - जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के खिलाफ शिकायत

जांजगीर-चांपा में लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने पर बसपा विधायकों ने नाराजगी जताई है. विधायकों के इसके लिए मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है और जिला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जांजगीर-चांपा में लोकार्पण कार्यक्रम

By

Published : Aug 31, 2019, 12:01 AM IST

जांजगीर-चांपाः आज जिले में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण होना है. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच रहे हैं, लेकिन इससे पहले जिले के बसपा विधायक नाराज बताये जा रहे हैं.

बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

दरअसल, जिला मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में सिर्फ स्थानीय भाजपा विधायक को ही आंमत्रित किया गया है. जिससे नाराज बसपा विधायकों ने मामले में विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिख नाराजगी जताई है.

बसपा विधायक ने मुख्यमंत्री लिखा पत्र
बसपा विधायक ने मुख्यमंत्री लिखा पत्र
बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जिले में 66 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया, सड़क के साथ अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास होना है. कार्यक्रम में सिर्फ स्थानीय भाजपा विधायक को ही बुलाया गया है. इसके अलावा निमंत्रण कार्ड में बसपा विधायकों का नाम भी नहीं छापा गया है. जिससे नाराज बसपा विधायक इंदु बंजारे और केशव प्रसाद चंद्रा ने कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन का विरोध किया है. दोनों विधायकों ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details