छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घोघरी बगान नाले पर बना ब्रिज हुआ जर्जर, ग्रामीण कर रहे मरम्मत - Ghoghara village Janjgir Champa

बिलासपुर को रायगढ़ से जोड़ने वाली सड़क पर बने पुल की हालत जर्जर है. स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के बाद घोघरी बगान नाले पर बने ब्रिज की मरम्मत का काम ग्रामीण कर रहे हैं.

bridge-over-ghoghara-bagan-drain-janjgir-champa-is-shabby
जर्जर पुल

By

Published : Jun 23, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 3:18 PM IST

जांजगीर-चांपा:शिवरीनारायण से रायगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल जर्जर है. यह पुल बिलासपुर से रायगढ़ मार्ग पर बना हुआ है. घोघरी के बगान नाला पर बने ब्रिज पर हर दिन भारी वाहनों की आवजाही लगी होती है. बारिश का मौसम शुरू होते ही पुल पर पानी भी भरने लगता है. राहगीर जान जोखिम में डालकर रोज इस जर्जर पुल को पार करते हैं. PWD विभाग ब्रिज की मरम्मत का काम नहीं करवा रहा है. मजबूरन गांव के ही युवा इस पुल पर बने गड्ढे को भरने का काम कर रहे हैं.

घोघरी पुल हुआ जर्जर

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, देखिए टॉपर्स की लिस्ट

पुल की हालत देखकर घोघरी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल युवाओं के साथ मिलकर पुल के गड्ढे को भरने का काम कर रहे हैं. इस ब्रिज की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आसपास से सरिया निकलने लगे हैं. पुल पर 3 से 4 फुट तक के गड्ढे हो चुके हैं. पुल के कई हिस्से टूटने लगे हैं. इसके बावजूद विभाग इस पुल की मरम्मत का कार्य नहीं कर रहा है. रहवासियों ने बताया कि बारिश के समय पुल पर पानी भर जाता है और नाला भी भरा हुआ रहता है. ऐसे में हर दिन हादसे का डर बना रहता है.

पुल के गड्ढे भरते ग्रामीण

मरम्मत का किया जाएगा काम

इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर पटेल ने कहा कि घोघरी के बगान नाला पुल की हालत बहुत ही जर्जर है. जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. लोगों को आने और जाने में बहुत परेशानी हो रही है. पुल के ऊपर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि, चार पहिया वाहन को निकालने में दिक्कत होती है. कारों के बोनट पट्टे टूट रहे हैं. पुल का छड़ भी निकल चुका है और पुल के दोनों साइड में रेलिंग भी नहीं है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि घोघरी के बगान नाला पुल की मरम्मत कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details