ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

50 साल बाद लीलाधार नदी में आई बाढ़, जांजगीर-बिलासपुर को जोड़ने वाला पुल टूटा - Flood in janjgir champa

50 साल बाद भारी बारिश के कारण जांजगीर-बिलासपुर को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. लीलाधार नदी में बाढ़ आने के कारण पुल बह गया है. जिसके कारण पुल के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी है.

heavy rain
भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 5:43 PM IST

जांजगीर चांपा:भारी बारिश के कारण सैकड़ों साल पुराना पुल टूट गया है. स्थानीय बतातें है, लीलाधर नदी में 50 साल बाद इतना पानी आया है. जिसके इस कारण जांजगीर और बिलासपुर को जोड़ने वाला पुल टूट गया है. जिला प्रशासन ने इस बाढ़ से हुए नुकसान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस बाढ़ में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 100 से अधिक पशुधन का हानि हुआ है. जिले में बाढ़ से 4000 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. बताते हैं, 50 साल में पहली बार यहां 300 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

लीलाधार नदी में आई बाढ़

जिले में 50 साल बाद इस तरह का नजारा देखने को मिला है. जिसकी वजह से न केवल आम लोग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि भारी जान-माल को भी नुकसान पहुंचा है. जांजगीर चांपा-बिलासपुर को जोड़ने वाला लीलागर नदी पर बना पुल भी बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है. जिसके कारण पिछले 24 घंटे से यातायात बाधित है, यहां पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. बताया ये भी जा रहा है कि पहली बार नेशनल हाईवे-49 अवरुद्ध हुआ है.

in article image
कुटीघाट

पढ़ें :प्रकृति की गोद में ढोलकाल गणेश, यहां 2500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं 'एकदंत'

पिछले वर्ष इस अवधि में 811 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस साल जिलेभर में औसतन वर्षा 1096 मिलीमीटर पहुंच चुका है. जिले में सबसे अधिक अकलतरा, पामगढ़ और सक्ति में लगभग ढाई से तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. लीलागर नदी में बना पुल पहली बार बाढ़ की चपेट में आया है और पुल से लगभग 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है.

जांजगीर बिलासपुर संपर्क टूटा
Last Updated : Aug 29, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details