छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटे परिजन और पुलिस - sholay movie scene

Janjgir Champa news जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जान देने की चेतावनी देने लगा. युवक के मोबाइल टावर में चढ़ने की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है.

boy climbed mobile tower to express love
प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक

By

Published : Nov 24, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:50 PM IST

जांजगीर चांपा:शोले फिल्म के पानी की टंकी में वीरु द्वारा शराब पी कर बसंती से शादी के लिए मौसी को मानने का सीन तो हर कोई जानता है. इस फिल्मी अंदाज में जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गयाऔर जान देने की चेतावनी देने लगा. युवक मोबाइल टावर के टॉप पर चढ़ कर अपनी प्रेमिका को बुलवाने की मांग करने लगा. प्रेमिका के नही आने पर जान देने की चेतावनी देने लगा. युवक को टावर से नीचे उतारने का प्रयास जारी है.

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक

युवक की पहचान आकाश साय तोड़े उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. युवक टावर में चढ़ कर युवती को वहां बुलाने और उससे प्यार को कबूल करने की मांग कर रहा है. युवती द्वारा प्यार से इंकार करने पर युवक टावर से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में विलुप्त प्रजाति गिद्ध के वंश वृद्धि पर काम जारी

थाना प्रभारी संतोष शर्मा मौके पर मौजूद: दोपहर 2 बजे से चल रहे इस ड्रामा की सूचना मिलने पर पामगढ़ थाना प्रभारी संतोष शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर हैं. वहीं परिजनों के साथ पामगढ़ सहित आसपास के लोग सैकड़ों की संख्या पहुंचे हुए है. आस पास मौजूद लोग मोबाइल टावर में चढ़े युवक को उतारने के लिए समझाइस दे रहे है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details