जांजगीर चांपा:शोले फिल्म के पानी की टंकी में वीरु द्वारा शराब पी कर बसंती से शादी के लिए मौसी को मानने का सीन तो हर कोई जानता है. इस फिल्मी अंदाज में जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गयाऔर जान देने की चेतावनी देने लगा. युवक मोबाइल टावर के टॉप पर चढ़ कर अपनी प्रेमिका को बुलवाने की मांग करने लगा. प्रेमिका के नही आने पर जान देने की चेतावनी देने लगा. युवक को टावर से नीचे उतारने का प्रयास जारी है.
युवक की पहचान आकाश साय तोड़े उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. युवक टावर में चढ़ कर युवती को वहां बुलाने और उससे प्यार को कबूल करने की मांग कर रहा है. युवती द्वारा प्यार से इंकार करने पर युवक टावर से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है.