जांजगीर चांपा: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा (Collector Taran Prakash Sinha) के निर्देश और नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन तहसीलदार के साथ जहां घटनास्थल पर रेस्क्यू में मदद कर रही थी. वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पुलिस और नगर सेना के साथ एसडीआरएफ भी खोजबीन में लगे हुए थे.
सर्चिंग ऑपरेशन में इनसे भी मिली मदद: इस संबंध में कोरबा के अधिकारियों से बात कर दर्री डेम से पानी नहीं छोड़ने की भी बात की गई थी. विद्युत विभाग द्वारा रेस्क्यू के लिए आसपास विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई. मत्स्य विभाग द्वारा एक बड़ा जाल भी उपलब्ध कराया गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ को भी सूचना देकर बुलाया गया था. रात में ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी थी, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं हुई. Hasdeo River Accident
यह भी पढ़ें:Bilaspur News फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले स्काई हॉस्पिटल के मैनेजर के खिलाफ केस