जांजगीर चाम्पा:स्वामी विवेकान्द जयंती को हर साल युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा के निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 500 यूनिट रक्त दान का संकल्प लिया गया. इस दौरान दान किये गए रक्त को जिला अस्पताल जांजगीर और निजी ब्लड बैंक में रखा जायेगा. जिससे आपदा की स्थिति में जरुरत पड़ने पर मराजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. सिवनी गांव के युवाओं के साथ संस्था से जुड़े युवाओं ने रक्त दान किया
महिला रक्तदाता ने 64वीं बार किया रक्तदान: रक्तदान शिविर में रायपुर से आई महिला रक्तदाता द्वारा 64वीं बार रक्तदान किया गया. उन्होंने 18 वर्ष की आयु सें रक्त दान की शुरुआत किया और अब तक 64 बार रक्त दान किया है. उन्होंने कहा कि "पहली बार अनजान व्यक्ति के लिए अपने शरीर का रक्त दान किया. जिसके बाद मरीज के परिवार की खुशी को देख कर रक्त दान का अहमियत समझ में आया. अब तक कई सिकलीन, कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के मरीजों को मैने अपना रक्त दान किया और आगे भी करती रहुंगी."
150 से अधिक दफा प्लेटलेट्स दान कर बचाई लोगों की जिंदगी: रायपुर के एम वासुदेव ने रक्त के साथ 150 से अधिक बार प्लेटलेट्स दान किया है. उनका मानना है कि खून को किसी दूसरे तरीके सें नहीं बनाया जा सकता. मानव का खून ही मानव की जिंदगी बचा सकता है. अपने रक्त सें जरूरतमंद का काम आने से ज्यादा सुखद बात कुछ नहीं होती और मानव होने पर गर्व होती है."