जांजगीर चांपा:सोमवार को खोखरा NH 49 में सड़क हादसे में भतीजी को केंद्रीय विद्यालय छोड़ने जा रही स्कूटी सवार महिला को ट्रेलर ने ठोकर मार दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. बिलासपुर के अस्पताल में घायल छात्रा का उपचार (BJYM protest in Janjgir Champa) चल रहा है. हादसे के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए घटना स्थल पर ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस और यातायात प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कचहरी चौक में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस का पुतला दहन किया. Janjgir Champa news
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में बेटे लड़ते रहे, बहुओं ने किया ससुर का अंतिम संस्कार