छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत - जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा के भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, रणनीति और सिद्धांतों से रूबरू कराने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

BJP training program
बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम

By

Published : Dec 26, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:47 PM IST

जांजगीर-चांपा: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. जांजगीर-चांपा में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू होने जा रहा है. जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के वैचारिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है. जांजगीर नगर और जांजगीर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, विधायक नारायण चंदेल, सांसद अरुण साव, पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, विधायक सौरभ सिंह शामिल होंगे.

पढ़ें-मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में आई तेजी !

सांसद अरूण साव देंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री और जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में बिलासपुर के सांसद अरूण साव प्रशिक्षण देंगे. कार्यकर्ताओं के वैचारिक और बौद्धिक विकास के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details