जांजगीर-चांपा: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. जांजगीर-चांपा में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू होने जा रहा है. जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के वैचारिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है. जांजगीर नगर और जांजगीर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, विधायक नारायण चंदेल, सांसद अरुण साव, पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, विधायक सौरभ सिंह शामिल होंगे.