छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-नैला नगरपालिका में बहुमत के बावजूद बीजेपी की हार - कांग्रेस की जीत

जांजगीर-चांपा जिले की चार नगरपालिका में 3 जगहों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

BJP loses despite having majority in Janjgir municipality
कांग्रेस की जीत

By

Published : Jan 6, 2020, 10:26 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले के चार नगर पालिका में से 3 जगहों पर कांग्रेस ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया है. जबकि भाजपा सिर्फ अकलतरा नगरपालिका में जीत दर्ज कर सकी.

चांपा और सक्ती में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को जीत मिली. वहीं जिला मुख्यालय जांजगीर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. यहां पर 25 सदस्यीय नगरपालिका में भाजपा को 13 पार्षदों के साथ बहुमत मिला था. लेकिन इसके बादवजूद अध्यक्ष पद गंवाना पड़ गया.

यहां कांग्रेस के प्रत्याशी भगवानदास गढ़ेवाल थे जबकि भाजपा से भूरी बाई को प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन वोटिंग के दौरान दोनों प्रत्याशियों को बराबर 12-12 वोट मिले जबकि एक वोट रिजेक्ट हो गया. इस तरह लॉटरी सिस्टम से अध्यक्ष का फैसला लेना पड़ा. चुनाव अधिकारी मेनका प्रधान द्वारा लॉटरी प्रक्रिया की गई. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी भगवान दास ने बाजी मार ली.


जांजगीर चांपा नगर पालिका की स्थिति

1. जांजगीर-नैला

  • अध्यक्ष- भगवानदास गढ़ेवाल, कांग्रेस
  • उपाध्यक्ष- आशुतोष गोस्वामी, भाजपा

2. सक्ती

  • अध्यक्ष- सुषमा दादू जायसवाल, कांग्रेस
  • उपाध्यक्ष- नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल, कांग्रेस

3. चांपा-

  • अध्यक्ष- जय थवाईत, कांग्रेस
  • उपाध्यक्ष- हरदेव देवांगन, कांग्रेस

4. अकलतरा-

  • अध्यक्ष- शांति देवी भारते, भाजपा
  • उपाध्यक्ष- दिवाकर राणा, निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details