जांजगीर-चांपाःधान खरीदी के बाद धान के रख रखाव की समस्या खड़ी हो गई है. करीब 16 लाख क्विंटल से अधिक धान संग्रहण केंद्रों में जस का तस रखा हुआ है. बेमौसम बारिश से धान के भीगने का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे धान, खरीदी केंद्रों में पड़े हैं.
बारिश में भीग रहा धान
विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. धान के रख रखाव को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. भीगा हुआ धान समिति प्रभारियों के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है. जिसको लेकर प्रभारी आंदोलन भी कर चुके हैं. प्रशासन और विपणन विभाग राइस मिल से धान का उठाव कराने में सफल नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि जिले में 16 लाख क्विंटल से भी अधिक धान खरीदी केंद्रों में पड़ा हुआ है.