छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पार्टियों के बीच छिड़ा वॉर, थाने में दर्ज हुआ एफआईआर - बीजेपी

बीजेपी के कार्यकर्ता सक्ति थाना पहुंचे और मंत्री गबेल पर प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने का अरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

सक्ति थाना पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ता

By

Published : Apr 27, 2019, 6:31 PM IST

जांजगीर चांपा: किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री साधेश्वर गबेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. इस सिलसिले में बीजेपी के कार्यकर्ता सक्ति थाना पहुंचे और मंत्री गबेल पर प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने का अरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

सोशल मीडिया पर पार्टियों के बीच छिड़ा वॉर, थाने में दर्ज हुआ एफआईआर

फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
दरअसल, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गबेल ने अपने फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. नाराज कार्यकर्ताओं ने मंत्री साधेश्वर के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी की थी एफआईआर की मांग
गौरतलब है कि बीते रोज कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सक्ती थाने में ही एआईआर के लिए आवेदन दिया था, तो अब कांग्रेस के एक जिम्म्दार नेता द्वारा प्रधानमंत्री के लिए किए गए आपत्तिजनक पोस्ट से जिले की राजनीति गरमा गई है. वहीं जिले की राजनीति मे भाषाईतौर पर गिरते स्तर का एक गलत उदाहरण सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details