जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, NDRF और सेना के जवान सहित करीब 500 अफसर-कर्मचारी शामिल रहे. आइये जानते हैं 5 दिन तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चला और कब-कब क्या हुआ...
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया
ऑपरेशन राहुल (10 जून)
- दोपहर 3 बजे: राहुल खेलते हुए घर की बाड़ी में खुले छोड़े गए बोरवेल में गिरा
- शाम 4 बजे: परिजनों को राहुल के बोरवेल में गिरने का पता चला. डायल-112 को सूचना दी गई
- शाम 5 बजे: रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई गई
- रात 8 बजे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमान संभाली
- रात 8.30 बजे: कलेक्टर, SP सहित करीब 500 कर्मचारी की टीम पहुंची
- रात 10 बजे: SDRF की टीम पहुंची, NDRF की टीम को भी बुलाया गया