छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिवरीनारायण में श्री राम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, महानदी के अधूरे घाटों के सौंदर्यीकरण का ऐलान - Bhupesh Baghel in Shivrinarayan

जांजगीर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिवरीनारायण में भगवान राम की मूर्ति का लोकार्पण कर शिवरीनारायण को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा की. Bhupesh Baghel in Shivrinarayan of Janjgir

Bhupesh Baghel in Shivrinarayan of Janjgir
जांजगीर के शिवरीनारायण में भूपेश बघेल

By

Published : Oct 20, 2022, 8:19 AM IST

जांजगीर चांपा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए दो दिवसीय दौरे पर जांजगीर चांपा पहुंचे हुए हैं. बुधवार को सीएम पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के दो गांव कोनार गढ़ और केरा पहुंचे. यहां लोगों से भेंट मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों से मिले फीडबेक के बाद अधिकारियों को गौठानों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए. देर शाम शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान श्री राम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया. गंगा आरती की तर्ज पर महानदी आरती में शामिल हुए. शिवरीनारायण को धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा की. महानदी के अधूरे घाटों का सौंदर्यीकरण कर उसका नाम राम भगवान के पूर्वजों के नाम करने का भी ऐलान किया.Janjgir bhent mulakat program

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में महानदी तट पर रामवन गमन परिपथ अंतर्गत 25 फिट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति का अनावरण किया.
  • मुख्यमंत्री ने महानदी आरती में शामिल होकर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. पंडितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
  • शिवरीनारायण में घाटों का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन, लव-कुश और माँ सीता के नाम पर करने की घोषणा की.
  • भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण रेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की
  • सतनामी समाज नवागढ़ औऱ पामगढ़ के पदाधिकारियों ने देश के प्रथम नम्बर के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी
  • गुरुघासीदास सतगंवा मेला समिति के पदाधिकारी ने मेला स्थल पर सौंदर्यीकरण और घासीदास का संग्रहालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कराने की बात कही.

कोनारगढ़ में भेंट मुलाकात:मुख्यमंत्री ने कोनारगढ़ के इंदिरा आवास पारा के प्रायमरी स्कूल भवन का निरीक्षण किया और उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू किया. कुछ ग्रामीणों ने अपने गांव में सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के आभाव की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही कई निर्माण कार्य की घोषणा की. जिसमें कोनार में सीसी रोड ,कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनवाने, कोनार में तालाब गहरीकरण, शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित करने, मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण,पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण,ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण, कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन,ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोलने और ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की.

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरा में भेट मुलाकात के दौरान सीएम ने 2 करोड़ 17 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने ग्राम केरा के भाटापारा मोहल्ला निवासी किसान संतोष बंजारेके घर पहुंचे और उनके घर खाना खाया.

शहीद रुद्र प्रताप सिंह की पत्नी प्रतीक्षा सिंह की सीएम ने की तारीफ:भूपेश बघेल ने मुलमुला मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रतिक्षा सिंह को छत्तीसगढ़ी में पढ़ाने की बधाई दी और कहा कि "आज हिंदी में क्यों बात कर रही है." जिसके बाद प्रतिक्षा सिंह ने छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री से बात किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिक्षा सिंह के कार्यों की तारीफ की और सम्मान करते हुए उनके पति शहीद रुद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details