छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: भजपुर की जनता ने निर्विरोध चुने पंच और सरपंच - चंद्रपुर ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत भजपुर में उमेश जायसवाल को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है जबकि पंचायत के 10 वार्ड में से 7 महिला पंच और 3 पुरुष पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Bhajpur people elected Panch and Sarpanch uncontested in Janjgir Champa
भजपुर में पंच और सरपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

By

Published : Jan 14, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:51 PM IST

जांजगीर चांपा/चंद्रपुर: ब्लॉक डभरा के भजपुर गांव के लोगों ने गांव की सराकर चुन ली है. बिना किसी चुनाव के गांव की जनता ने पंच और सरपंच का चुनाव किया है. यहां उमेश जयसवाल को निर्विरोध सरपंच चुना गया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने 10 पंच निर्विरोध चुने हैं जिसमें 9 महिला पंच चुनी गई हैं.

भजपुर में पंच और सरपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

ऐसा सब हुआ है गांव के बुजुर्गों की सोच की वजह से उन्होंने गांव को बेवजह के खर्चे को बचाने के लिए यह कदम उठाया.ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच का कहना है कि 'उनका सपना है कि उनका गांव एक आदर्श ग्राम पंचायत बने और गांव के गरीबों की सेवा करना और जरूरतमंदो की सेवा करना उनका मकसद है'.

पढ़ें- ग्राम सरकार : जांजगीर-चांपा के कोसला गांव में पूर्व सरपंच से नाराज है जनता

ग्राम पंचायत भजपुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है ग्राम में वर्षों से मुक्तिधाम नहीं है. मंगल भवन और पंचपरमेश्वर के बैठने के लिए भवन एवं भजपुर से किरारी सड़क मार्ग की हालत खराब है गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details