जांजगीर-चांपा : बारापीपर ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. दरअसल सरपंच और सचिव ने 50 हितग्राहियों को अभी तक शौचालय के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया है. ग्रामीण शौचालय की राशि के लिए जनपद कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक शासन की ओर से राशि का आवंटन हो चुका है, लेकिन राशि को सरपंच और सचिव ने निकाल लिया है.
भ्रष्टाचार का मामला
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने सरपंच और सचिव से कई बार शौचालय निर्माण के लिए दिए जाने वाले पैसे की मांग की. साथ ही उनके घर जाकर उनको अवगत भी कराया. इसके बावजूद भी उन्हें शौचालय की राशि अभी तक नहीं मिल पाई. ग्रामीणों ने बताया कि, 'सरपंच, सचिव के कहने पर शौचालय बनवाए गए हैं. वहीं सरपंच और सचिव घर आकर शौचालय का फोटो खींचकर भी ले गए हैं. सूची में नाम होने के बाद भी उन्हें शौचालय के लिए दिए जाने वाले 12 हजार रुपए नहीं मिले हैं.