छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में जन्माष्टमी के मौके पर कृष्णकुंज की शुुरुआत

जांजगीर चांपा में जिला प्रशासन ने सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृष्णकुंज में वृक्षारोपण किया.

Beginning of Krishna Kunj on the occasion of Janmashtami in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में जन्माष्टमी के मौके पर कृष्णकुंज की शुुरुआत

By

Published : Aug 19, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 5:13 PM IST

जांजगीर चांपा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जांजगीर नैला नगर पालिका में कृष्णकुंज (Janjgir Champa Krishna Kunj) की स्थापना की गई. इस दौरान जीवनोपयोगी वृक्ष बरगद, पीपल, नीम और आम के पौधा का रोपण किया गया. पौधा रोपण कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित करने की शुरुआत हो गई है.कलेक्टर निवास के पास नगर पालिका ने एक एकड़ जमीन को कृष्ण कुंज के लिए सुरक्षित कर लिया (Beginning of Krishna Kunj on the occasion of Janmashtami in Janjgir Champa ) है.

जांजगीर चांपा में जन्माष्टमी के मौके पर कृष्णकुंज की शुुरुआत


कितने वृक्षों का रोपण : आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले का पहला कृष्णकुंज (Krishnakunj near Janjgir Champa Municipality) में बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आवंला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया है.जिला प्रशासन ने कृष्णकुंज है के लिए चिन्हित स्थल पर 200 से अधिक वृक्षों का रोपण प्रारंभ कर दिया है. इसके अलावा वन विभाग के माध्यम से सभी नगरीय निकायों में पौधा उपलब्ध कराकर सभी नगर पालिका क्षेत्र में कृष्ण कुंज की स्थापना की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण कुंज का लोकार्पण

जन्माष्टमी के मौके पर नई शुरुआत :कृष्ण जी की जन्मोत्सव के अवसर पर स्थापित कृष्णकुंज में अलग अलग तरह के पौधा का रोपण किया गया है. वहीं शासकीय भूमि को भी अतिक्रमण से बचाया गया है. साथ ही कृष्णकुंज के आहता को भगवान कृष्ण के स्वरूप का पेंटिंग बना कर आस्था के केंद्र का स्वरूप भी दिया गया है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details