जांजगीर चांपा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जांजगीर नैला नगर पालिका में कृष्णकुंज (Janjgir Champa Krishna Kunj) की स्थापना की गई. इस दौरान जीवनोपयोगी वृक्ष बरगद, पीपल, नीम और आम के पौधा का रोपण किया गया. पौधा रोपण कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित करने की शुरुआत हो गई है.कलेक्टर निवास के पास नगर पालिका ने एक एकड़ जमीन को कृष्ण कुंज के लिए सुरक्षित कर लिया (Beginning of Krishna Kunj on the occasion of Janmashtami in Janjgir Champa ) है.
कितने वृक्षों का रोपण : आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले का पहला कृष्णकुंज (Krishnakunj near Janjgir Champa Municipality) में बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आवंला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया है.जिला प्रशासन ने कृष्णकुंज है के लिए चिन्हित स्थल पर 200 से अधिक वृक्षों का रोपण प्रारंभ कर दिया है. इसके अलावा वन विभाग के माध्यम से सभी नगरीय निकायों में पौधा उपलब्ध कराकर सभी नगर पालिका क्षेत्र में कृष्ण कुंज की स्थापना की तैयारी है.