जांजगीर:जांजगीर की नैला नगर पालिका के स्थापना के 50 साल बाद भी नगर की सड़कें सकरी और अविकसित हैं. Beautification work started in Naila municipality जिस कारण नगर में पार्किंग और आवागमन सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. illegal encroachment will be removed from road इस समस्या को दूर करने और नगर को जिला मुख्यालय का स्वरुप देने के लिए नगर पालिका ने पहल की है.
"NH वालों से बात कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा":नगर पालिका के सीएमओ चन्दन शर्मा ने बताया कि "नेता जी चौक से कचहरी चौक तक सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर बनाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. Beautification work started in Naila municipality नगर पालिका द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए किये जा रहे नाप जोख के दौरान कई व्यापारियों ने सड़क की चौड़ाई को लेकर विरोध जताया है. वर्तमान में जो सड़क है, वह कहीं चौड़ी है तो कहीं सकरी है.illegal encroachment will be removed from road इस वजह से सड़क का मध्य बिंदू पता नहीं चल पा रहा है. Naila municipality of Janjgir इसका निराकरण किया जाएगा. NH वालों से बात कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा. 1 महीने के भीतर डिवाइडर और लाइट का काम पूरा कर लिया जाएगा.