जांजगीर-चांपा:कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन ने देश के हर वर्ग को प्रभावित किया है. किसान-मजदूर से लेकर छोटे-बड़े व्यापारियों को भी इस लॉकडाउन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कोसा साड़ी बुनकरों पर लॉकडाउन की मार मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर में बसे कोसा साड़ी बुनकरों की भी हालत लॉकडाउन की वजह से खराब है और वे आर्थिक संकटों से गुजर रहे हैं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
इस इलाके में करीब 700 कोस्टा देवांगन परिवार रहता है, जिनका पुश्तैनी काम कोसा साड़ी बुनना है. लॉकडाउन के कारण कोसा बुनकरों की साड़ियां दूसरे शहर के व्यापारियों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस लॉकडाउन में रोजगार बंद होने की वजह से अब इन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है.
सरकार ने नहीं की मदद
बनकरों ने बताया कि इनका परिवार कई बार सरकार से मदद की गुहार लगा चुका है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से आज तक इनके पास कोई मदद नहीं पहुंची है.