अकलतरा/जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में स्थित प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल है. बदइंतजामी की वजह से यहां पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
5 साल पहले वन विभाग ने यहां सर्व सुविधा युक्त कैंटीन का निर्माण कराया था, लेकिन कुछ दिनों तक चलने के बाद कैंटीन में ताला लटक गया. जिसकी वजह से यहां आए पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही ये कैंटीन खंडहर में तब्दील होने के कगार पर पहुंच गया है.
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पर्यटक आसपास के ठेले और गुमटी से सामान खरीद कर खाने को मजबूर हैं. सोचने वाली बात ये है कि वन विभाग ने कैंटीन को दोबारा शुरू करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. इसके साथ ही क्रोकोडाइल पार्क तक पहुंचने के लिए भी शासन-प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.