छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: प्रदेश के क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल, शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान - जांजगीर-चांपा क्रोकोडाइल पार्क

कोटमीसोनार स्थित प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल है. अव्यवस्थाओं की वजह से यहां पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश के क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल

By

Published : Nov 12, 2019, 7:06 PM IST

अकलतरा/जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में स्थित प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल है. बदइंतजामी की वजह से यहां पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश के क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल

5 साल पहले वन विभाग ने यहां सर्व सुविधा युक्त कैंटीन का निर्माण कराया था, लेकिन कुछ दिनों तक चलने के बाद कैंटीन में ताला लटक गया. जिसकी वजह से यहां आए पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही ये कैंटीन खंडहर में तब्दील होने के कगार पर पहुंच गया है.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पर्यटक आसपास के ठेले और गुमटी से सामान खरीद कर खाने को मजबूर हैं. सोचने वाली बात ये है कि वन विभाग ने कैंटीन को दोबारा शुरू करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. इसके साथ ही क्रोकोडाइल पार्क तक पहुंचने के लिए भी शासन-प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

कई स्वसहायता समूह ने किया था आवेदन
गौरतलब है कि इस कैंटीन को संचालित करने के लिए कई स्वसहायता समूह ने आवेदन दिया. लेकिन वन विभाग इस मामले में किसी तरह के पहल के मूड में नजर नहीं आ रहा है. वहीं पार्क की हालत भी अब पहले जैसी नहीं रही.

पढ़ें- SPECIAL: 15 साल बाद खुला इस स्कूल का ताला, अब फैलेगा शिक्षा का उजाला

साइंस पार्क और टर्टल पार्क भी बंद
पार्क में स्थापित तमाम सुविधाएं लुप्त होती जा रही हैं. पर्यटकों के लिए बनाए गए झूले टूट रहे हैं. साइंस पार्क बंद पड़ा है. टर्टल पार्क भी बंद हो चुका है. इतनी अव्यवस्थाओं के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details