छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: सरकारी कॉलेज खंडहर में तब्दील, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर छात्र - पहला सरकारी कॉलेज डभरा

जांजगीर चांपा के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे पुराना सरकारी कॉलेज की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है. कॉलेज की बिल्डिंग इस कदर जर्जर हो चुकी है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार इस मामले में जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन कॉलेज की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

janjgir champa chandrapur old college
जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर छात्र

By

Published : Dec 8, 2019, 9:40 PM IST

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे पुराना और पहला सरकारी कॉलेज डभरा अपने हाल पर आंसू बहा रहा है. साल 1982-83 से संचालित ये कॉलेज कई समस्याओं से जुझ रहा है. इतने साल बीत जाने के बाद भी इसके मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया.

जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर छात्र

हालात ये है कि कॉलेज भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है, प्लास्टर गिर रहे हैं, दीवारों में दरारें पड़ चुकी है. कई बार यहां पढ़ने वाले छात्र हादसे का शिकार हो चुके हैं. फिर भी छात्र-छात्राएं ऐसी स्थिति में पढ़ने को मजबूर हैं. इन सबके साथ ही परेशानियां अभी कम नहीं है, कॉलेज में शिक्षा का स्तर भी भवन की तरह खस्ता हाल है.

शिक्षा व्यवस्था भी ठप
कॉलेज की बदहाली के साथ -साथ यहां पढ़ाई व्यवस्था भी खस्ताहाल है. कॉलेज में कुल 1148 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं कई विषयों के लिए यहां प्रोफेसर भी नहीं है. कई वर्षों से ये पद खाली हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने 15 प्रोफेसर पदों की स्वीकृति दी है, लेकिन अभी यहां फिलहाल सिर्फ 6 पदों में नियुक्ति है. बाकी सभी विषयों के प्रोफेसर के पद रिक्त हैं.
रिक्त पदों में राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, जंतु-विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिक और गणित जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक आज तक नहीं हैं.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
साल 2009 में सिर्फ एक विषय पर राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की गई थी. इसके बाद आज तक दूसरे विषयों पर पीजी की कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं. जबकि कई बार कॉलेज प्रशासन हिंदी साहित्य और वनस्पति शास्त्र और गणित के लिए शासन से मांग कर चुका है. इन सबके बावजूद जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

परेशानियां जस की तस
वहीं कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राएं लगातार कई सालों से बार-बार आंदोलन और अनशन कर चुके हैं. इसके बाद भी समस्याएं जस की तस है.

हैरत की बात है कि इतने साल बीत गए कहने के लिए यह सरकारी कॉलेज इस क्षेत्र का पहला और सबसे पुराना कॉलेज है, लेकिन यहां पढ़ने वाले छात्र आज भी मुलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. बावजूद इसके यहां के छात्रों की सुध कोई नहीं ले रहा है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार और प्रशासन कब इनकी मांगों पर ध्यान देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details