जांजगीर-चांपा:जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अड़भार नगर पंचायत में कई सालों से निर्मित बस स्टैंड देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होने लगा है. नगर पंचायत इसकी देखरेख नहीं कर पा रहा है, लिहाजा 13 सालों से स्थानीय लोगों को इस बस स्टैंड का लाभ नहीं मिल पाया है.
दरअसल, अड़भार के लिए बस स्टैंड का निर्माण नगर पंचायत ने साल 2007-2008 में करीब 17 लाख रुपए की लागत से कराया था, जो आज तक उपयोग में नहीं लाया गया है. लाखों की लागत से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड आज तक शुरू नहीं किया जा सका है. बस स्टैंड के आस-पास कचरे का ढेर है. लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां गंदगी बढ़ती ही जा रही है. वहीं देखरेख के अभाव में खंडहर में बदलता जा रहा है.
बस स्टैंड की दीवारों में आ चुकी है दरार
लोगों का कहना है कि इस बस स्टैंड में आज तक एक भी बस नहीं रुकी है. नगर पंचायत से दूर मैदान में बस स्टैंड बनाया गया था, जिससे यहां बसों का ठहराव हो सके और आम यात्रियों को इसका फायदा मिले, लेकिन यह सब उल्टा साबित हो रहा है. 13 सालों से यह बस स्टैंड बनकर तैयार है, जो अब धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है. बस स्टैंड की दीवारों में दरार आ चुकी है.