जांजगीर चांपा : 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑटो चालक संघ ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बदहाल सड़क, लंबित रेलवे, ओवरब्रिज सहित अन्य मांगों को लेकर ऑटो चालक संघ अनशन पर है. यह आमरण अनशन चांपा में किया जा रहा है.
इस अनशन को सभी ऑटो चालकों ने अपनी ऑटो स्टैंड पर लगा कर संघ को समर्थन दिया है. दरअसल जिला ऑटो संघ की ओर से चांपा-कोरबा रोड रेलवे समपार को आमजन और छोटे वाहन चालकों के लिए खोलने की मांग की जा रही है. वहीं 6 साल से लंबित चांपा-बिर्रा रेलवे ओवर ब्रिज और खोखसा ओवरब्रिज को शीघ्र पूर्ण करने की भी मांग भी जिला ऑटो संघ के सदस्यों की ओर से की जा रही है.