छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा :गश्त पर निकली महिला कमांडो पर टंगिया से हमला - Dabhara Janjgir Champa

जांजगीर चांपा के डभरा में गश्त पर निकली महिला कमांडो पर एक ग्रामीण ने टंगिया से हमला कर दिया. 2 महिला कमांडो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

attack-on-female-commandos-during-patrolling-in-janjgir-champa
महिला कमांडो पर हमला

By

Published : Apr 12, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 9:32 PM IST

जांजगीर-चांपा : डभरा थाना क्षेत्र के गांव पुटीडिह में महिला कमांडो पर ग्रामीण ने हमला कर दिया. इस हमले में दो महिला कमांडो गंभीर रुप से घायल हो गई हैं. घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

महिला कमांडो पर हमला

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुटीडीह में महिला कमांडो बनाए गए. ये महिलाएं रात तो गश्त करती हैं. 10 अप्रैल की रात महिला कमांडो गश्त पर निकली थी. इस दौरान गांव के ही बदमाश नेहरुलाल मैत्री ने महिला पर टंगिया से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से सभी महिला कमांडो में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला. इस हमले में एक महिला की पीठ और दूसरी के गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आई है.

बिलासपुर में सब्जी बेचने वाले पर दिन-दहाड़े चाकू से हमला

महिला कमांडो ने इसकी सूचना 112 में दी. डभरा थाना प्रभारी को भी इसकी बात की सूचना दी. थाना प्रभारी और 112 की टीम ने घायल महिलाओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिलाओं का इलाज जारी है. पुलिस ने महिला कमांडो की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details