जांजगीर-चांपा: विधानसभा सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने गणतंत्र दिवस पर जांजगीर में झंडा फहराया. के हाई स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह मनाया गया जहां महंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने किया ध्वजारोहण तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 8.59 बजे मुख्य अतिथि डॉ महंत का कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान पर आगमन हुआ. 9 बजे राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश भी पढ़ा. इस अवसर पर कलेक्टर यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
डॉ महंत ने किया ध्वजारोहण पढ़ें:गणतंत्र दिवस: सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल समेत दिग्गजों ने दी बधाई
देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राज्यपाल अनुसुइया उइके, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ. उनेहोंने ट्वीट कर कहा कि हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली. हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो.
राज्यपाल ने ट्वीट कर दी बधाई
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करती हूं, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ. उन्होंने कहा कि आज हम देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता कायम रखने का संकल्प लें.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि देश को आज हुए 71 साल हो गए है. देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जब तक हम साथ है, एकजुट है तब तक हमारा संविधान सुरक्षित है. हम सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हैं.