जांजगीर चांपा:जिले में राखड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राखड़ के सौदागर लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाकर गांव की खाली जमीनों में राखड़ डंप कर रहे (Ash dump illegal business in janjgir champa) हैं.
ये है पूरा मामला
ताजा मामला मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलमी से निकलकर सामने आया है. जहां सरपंच सचिव ने मिलकर गांव में सैकड़ों ट्रिप राखड़ डंप करवाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद गांव की खाली जमीन पर राखड़ का अंबार लगा दिया गया है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, नहीं सुधर रहे जिम्मेदार
हाल ही में जिला प्रशासन ने अवैध राखड़ डंप करने वाले प्लांट पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने करोड़ों रुपये की पेनाल्टी लगाई थी. बावजूद इसके रुपयों के लालच में गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अंधे हो चुके हैं. अवैध राखड़ डंप से गांव का शुद्ध वातावरण खराब किया जा रहा है.