छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत, महंगे दामों पर बाजार से खरीद रहे मरीज - सीजीएमएससी

जिले में एंटी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने से भटक रहे डॉग बाईट के पीडि़त.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 13, 2019, 10:37 AM IST

जांजगीर-चांपा: कुत्ते के काटने पर लगाए जाने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक जिले में बीते कई माह से खत्म हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग को इस दवा की सप्लाई के लिए डिमांड भेजी गई है, लेकिन सीजीएमएससी इसकी आपूर्ति अभी तक नहीं कर पाया है. स्थिति ऐसी है कि मरीजों को अब बाजार से वैक्सीन की खरीदी करनी पड़ रही है.

वीडियो


विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक रेबीज के कारण हर 9 मिनट में एक इंसान की मौत होती है. इस दवा की कीमत 260 रुपए से 1300 रुपए तक बताई जा रही है. जिला अस्पताल सहित कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन नहीं होने के मरीजों को इलाज करवाने में काफी परेशानी होती है.

सीजीएमएससी के अफसरों के मुताबिक जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जिला अस्पताल मिलाकर 1 हजार वैक्सीन की जरूरत है, लेकिन लंबे से इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में हर रोज तीन से चार डॅाग बाइट के मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details