जांजगीर चांपाः जिला के मुलमुला थाना अंतर्गत हत्या (the killing) की घटना के बाद NH-49 पर चल रहे चक्काजाम को समाप्त करने पर लोगों को समझाने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिलती नजर आ रही है. करीब 26 घंटा चले चक्काजाम को समाप्त करने और शव को पोस्टमार्टम कराने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयासरत है. पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. शव को परिजनों के सहयोग से पोस्ट मार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल (district hospital) भेजा गया है.
शासकीय शराब दुकान (liquor store) के गार्ड (guard) की हत्या (the killing) के बाद करीब 26 घंटे तक चक्काजाम किया गया. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अडे़ थे. पुलिस और प्रशासन ने नाराज लोगों को शांत कराने की दिशा में मृतक के परिवार के सदस्य को 15 हजार की नौकरी, बच्चों को सरकारी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा, मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपए सामाजिक पेंशन देने को लेकर सरकारी सहमति बनी है, प्लेसमेंट कंपनी द्वारा 2 लाख रुपए तत्काल नगद दिया गया.