छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या की घटना पर नाराज लोगों का 26 घंटों से रोड जाम, समझाइस में जुटी पुलिस और प्रशासन - murder incident

जिला के मुलमुला थाना अंतर्गत हत्या (the killing) की घटना के बाद NH-49 पर चल रहे चक्काजाम को समाप्त करने पर लोगों को समझाने में आखिरकार पुलिस (police) को सफलता (Success) मिलती नजर आ रही है. हालांकि इस दिशा में अभी भी लोग अपने पांव वापस नहीं मोडे़ हैं. लेकिन माना जा रहा है कि मांगों को मान लिए जाने के बाद आंदोलनकारी (agitator) जल्द ही प्रदर्शन को खत्म कर सकते हैं.

Road jam since 26 hours
26 घंटों से रोड जाम

By

Published : Nov 24, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:10 PM IST

जांजगीर चांपाः जिला के मुलमुला थाना अंतर्गत हत्या (the killing) की घटना के बाद NH-49 पर चल रहे चक्काजाम को समाप्त करने पर लोगों को समझाने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिलती नजर आ रही है. करीब 26 घंटा चले चक्काजाम को समाप्त करने और शव को पोस्टमार्टम कराने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयासरत है. पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. शव को परिजनों के सहयोग से पोस्ट मार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल (district hospital) भेजा गया है.

26 घंटों से रोड जाम

शासकीय शराब दुकान (liquor store) के गार्ड (guard) की हत्या (the killing) के बाद करीब 26 घंटे तक चक्काजाम किया गया. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अडे़ थे. पुलिस और प्रशासन ने नाराज लोगों को शांत कराने की दिशा में मृतक के परिवार के सदस्य को 15 हजार की नौकरी, बच्चों को सरकारी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा, मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपए सामाजिक पेंशन देने को लेकर सरकारी सहमति बनी है, प्लेसमेंट कंपनी द्वारा 2 लाख रुपए तत्काल नगद दिया गया.

सरगुजा में गंगापुर शराब दुकान के पास फायरिंग

26 घंटे से सड़क पर वाहनों की कतार

3 लाख रुपए खाता में ट्रांसफर किया जाएगा. 3 लाख रुपए इंश्योरेंस का भुगतान करने पर चर्चा चल रही है. आक्रोशित लोगों के द्वारा चक्काजाम किए जाने की वजह से नेशनल हाईवे 49 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि पुलिस ने वाहनों को फोर लेन की ओर डायवर्ट कर आम जनता के आवागमन को व्यवस्थित करने की कोशिश की. इसके बाद भी कई बार स्थिति तनाव पूर्ण होती रही. अब लोग चक्काजाम समाप्त करने पर लगभग सहमत होते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details