छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या पर नाराज लोगों ने कर दिया NH-49 पर 8 घंटा चक्काजाम, मुलमुला थाना क्षेत्र का पूरा मामला - murder

जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. जहां शराब दुकान (wine shop) में गार्ड की नौकरी करने वाले महेश्वर सांडिल्य की हत्या (the killing) कर दी गई और अपनी पहचान छुपाने के लिए शराब दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) को क्षति पहुंचा दी गई है. कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 49 बिलासपुर रायगढ मार्ग में 8 घंटा से चक्का जाम कर दिया.

murder in janjgir champa
जांजगीर चांपा में हत्या

By

Published : Nov 23, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:25 PM IST

जांजगीर चांपाः जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. जहां शराब दुकान में गार्ड की नौकरी करने वाले महेश्वर सांडिल्य की हत्या कर दी गई और अपनी पहचान छुपाने के लिए शराब दुकान में लगे सीसीटीवी को छति पहुंचा दी गई है. मामले की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अपने गांव कोसा छैडोलिया से मुलमुला थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 49 बिलासपुर रायगढ़ मार्ग में 8 घंटा से चक्का जाम कर दिया.

जांजगीर चांपा में हत्या

शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

शासकीय शराब दुकान नरियरा के सुरक्षा कर्मी महेश्वर सांडिल्य के हत्या की सूचना के बाद परिजनों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. परिजनों ने नेशनल हाईवे में सुबह 10 बजे से जारी चक्का जाम को समाचार लिखने तक समाप्त नहीं हुआ है. परिजनों ने एक करोड़ रुपए मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ 12 घंटा में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बसों का किराया भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी, जनचौपाल कार्यक्रम में बनी बड़ी उम्मीद

मौके पर पहुंचे अधिकारी

हत्या के बाद हुए चक्का जाम को समाप्त कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सुबह से मौके में पहुंचे औऱ परिजनों को समझाईस देने में जुटे हैं, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण शव घटना स्थल पर ही है. परिजनों के साथ समाज के लोग अपनी मांग को लेकर अडे़ है और नेशनल हाईवे के बीच टायर में आग लगा कर नारे बाजी कर रहे हैं.

पामगढ एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि परिवार के लोगों को समझाईस देकर उचित मुआवजा और परिजनों को प्लेसमेेंट कंपनी द्वारा पेंशन देने की जानकारी दी गई है. लेकिन परिजन अपनी जिद्द पर अडे़ हुए हैं और मुआवजा की राशि के साथ सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं. जिसके कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details