जांजगीर-चांपा: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के ग्राम पंचायत अकोलजमोरा में कोरोना संकट से बचाव के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक मनरेगा के मजदूरों को काम करने की छूट दी गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
डभरा ब्लॉक के अकोलजमोरा में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरुष कार्य कर रहे हैं. जिसे देखते हुए गांव के ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता पटेल और मितानिन मोहनमती भारद्वाज ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपने निजी खर्च से कपड़ा खरीदा और उससे मास्क तैयार किया.