जांजगीर-चांपा :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने समर्थकों की पैरवी करने सक्ति कोर्ट पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को उन्होंने शर्मनाक बताया. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठगेस बघेल कहा.
शराबबंदी छोड़ शराबमंडी बनाने में जुटी भूपेश सरकार : अमित जोगी - सक्ति कोर्ट
अमित जोगी अपने समर्थकों की पैरवी करने सक्ति कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से की गई बातचीत में भूपेश सरकार पर निशाना साधा.
अमित जोगी
कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही जोगी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भूपेश सरकार शराबबंदी करने की बजाय छत्तीसगढ़ को शराबमंडी बना रही है. अमित ने कहा कि उन्हें न्यायालय के ऊपर पूरा भरोसा है.
बता दें कि बाराद्वार स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जेसीसीजे कार्यकर्ता, महिला कमांडो और स्थानीय आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान 5 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य 20 लोगों पर मामला दर्ज है, जिनकी गिरफ्तारी बाकी है.
Last Updated : Jul 12, 2019, 11:48 PM IST