जांजगीर चांपाः स्थानीय एसडीएम ने बारदाना जमा नहीं करने वाले 7 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित (Allotment of government fair price shops suspended) कर दिया है. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदाने का उपयोग किया जाएगा.
धान उपार्जन के लिए पीडीएस बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले एजेंसी, संस्था को राशन सामग्री वितरण करने के पश्चात खाली बारदानें संबंधित समिति अथवा संग्रहण केन्द्र में जमा करने के निर्देश दिए गये हैं.
इन पर गिरी एसडीएम की गाज
निर्देश के उल्लंघन पर नवागढ़ और अकलतरा विकासखण्ड के 7 शासकीय उच्च मूल्य उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को निलंबित किया गया है. एसडीएम जांजगीर ने कम बारदाना समिति ,संग्रहण केन्द्र में जमा करने वाले उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी- विकासखण्ड अकलतरा के सेवा सहकारी समिति पकरिया (ल) द्वारा संचालित शा.उ.मू.दुकान पकरिया (ल), अन्नदाता महिला स्व सहायता समूह, नरियरा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान नरियरा एवं ग्राम पंचायत अमरताल द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान अमरताल इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत दीक्षा महिला स्व. सहायता समूह कुकदा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कुकदा, शीतला महिला स्व. सहायता समूह बरमांठा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान बरभांठा का आवंटन निलंबित किया है.