जांजगीर चांपाःजांजगीर जिले में सक्ती रियासत के 5वें राजा कुंवर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ रिश्तेदार से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नौ जनवरी को घर में घुसकर पहले छेड़छाड़ और फिर रेप किया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ 354, 37, 450 का केस दर्ज कर लिया है.
जांजगीर चांपा में राजा के दत्तक पुत्र पर अप्राकृतिक रेप का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी - रिश्तेदार से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप
जांजगीर जिले में सक्ती रियासत के 5वें राजा कुंवर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ रिश्तेदार से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नौ जनवरी को घर में घुसकर पहले छेड़छाड़ और फिर रेप किया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ 354, 37, 450 का केस दर्ज कर लिया है.
महिला के विरोध के बाद भी दिया वारदात को अंजाम
सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसने आरोपी धर्मेंद्र सिंह का काफी विरोध किया. लेकिन उसने बलपूर्वक उसके साथ वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने भाई से की. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. महिला के बयान के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
धर्मेंद्र सिंह सक्ती रियासत के पूर्व राजा सुरेंद्र बहादुर का दत्तक पुत्र है. सुरेंद्र बहादुर के पूर्व बावरची धनेश्वर सिदार का संतान है. सुरेंद्र की पत्नी रानी गीता राणा सिंह ने धर्मेंद्र को बेटा मानने से इनकार करते हुए राज्याभिषेक पर आपत्ति जताई थी. इसे लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है.