जांजगीर चांपा: मालखरौदा विकासखंड के पोता गांव में निर्माणाधीन आवासीय भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ठेकेदार को भवन निर्माण के लिए 2 साल का समय दिया गया था. जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वहीं ठेकेदार पर आरोप है कि 'विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने भवन को दूसरे ठेकेदार को ठेका में दे दिया है, साथ ही भवन निर्माण के गुणवत्ता में भी कमी देखी जा रही है.
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग कोरबा की ओर से मालखरौदा ब्लॉक में सामान्य प्रशासन और विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के लिए आवासीय निर्माण का काम किया जा रहा है. निर्माण कार्य को 3 साल 6 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वहीं बिना इंजीनियर की देखरेख में मजदूरों और राजमिस्त्री के भरोसे 5 करोड़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है.