जांजगीर-चांपा:सक्ति नगर में सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की चौतरफा कार्रवाई भी सट्टेबाजों का कुछ नहीं बिगाड़ सकी. जिला पुलिस के मुखिया पारुल माथुर के निर्देश पर शक्ति नगर में कई जगहों पर कार्रवाई की गई, लेकिन इससे सट्टेबाजों के हौसलों पर शायद ही असर पड़ा है, क्योंकि जिले भर के आधा दर्जन एसडीओपी की टीम ने सक्ति में पूरी सक्ति लगा दी थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों की टीम न तो एक भी सटोरिया पकड़ पाई, न ही कोई सट्टा बाजार का खुलासा हुआ.
रणनीति के तहत कार्रवाई, फिर भी फेल
बता दें, शक्ति में सट्टेबाजी की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. जिसपर पुलिस प्रशासन ने रणनीति के तहत 5 स्थानों में सट्टेबाजों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की. इसके लिए एसडीओपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था और एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि, सट्टेबाजों को पहले से ही इसका पता चल गया और वे अंडरग्राउंड हो गए. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.