जांजगीर-चांपा:अकलतरा तहसील अधिवक्ता संघ के सचिव यज्ञ कुमार साहू के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिसके विरोध में जिला अधिवक्ता संघ ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है. मांग में कहा गया है कि सचिव के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. अधिवक्ता संघ की ओर से प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की जा रही है.
तहसील अधिवक्ता संघ का आरोप है कि अधिवक्ता यज्ञ कुमार साहू पर अकलतरा पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और गाली-गलौच करने सहित अलग-अलग धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है. संघ का कहना है कि पुलिस जिस समय घटनाक्रम का होने की बता कह रही है उस समय यज्ञ कुमार साहू अकलतरा में थे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. पुलिस ने अधिवक्ता के विरुद्ध बिना विवेचना की झूठे गवाहों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया है.
पढ़ें:जांजगीर-चांपा: गांव की जमीन पर बेजा कब्जा करने से ग्रामीण आक्रोशित