छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग ने शुरू की खरीफ फसल की तैयारी, 31 मई तक खाद उठाव पर किसानों को नहीं देना होगा ब्याज - 51 हजार 850 मैट्रिक टन

कृषि विभाग ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. खरीफ फसल के लिए खाद और बीज का भंडारण शुरू हो गया है. जिले में इस वर्ष 2 लाख 57 हजार 179 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लगाई जाएगी. इनमें 2 लाख 49 हजार 450 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लगाई जाएगी.

51 हजार 850 मैट्रिक टन खाद का रखा गया लक्ष्य

By

Published : May 19, 2019, 11:04 AM IST

Updated : May 19, 2019, 11:51 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले में कृषि विभाग ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. खरीफ फसल के लिए खाद और बीज का भंडारण शुरू हो गया है. जिले में इस वर्ष 2 लाख 57 हजार 179 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लगाई जाएगी. इनमें 2 लाख 49 हजार 450 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लगाई जाएगी. वहीं शेष 7 हजार 729 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन, तिलहन, मक्का और साक-सब्जी लगाना प्रस्तावित है.

कृषि विभाग ने शुरू की खरीफ फसल की तैयारी

51 हजार 850 मैट्रिक टन खाद का रखा गया लक्ष्य
इस संबंध में विभाग ने जानकारी दी है कि खरीफ मौसम के लिए खाद, बीज का भंडारण समितियों में कराया जा रहा है. इस वर्ष खरीफ मौसम के लिए 51 हजार 850 मैट्रिक टन खाद का लक्ष्य रखा गया है. इसका माह वार आवश्यकता का आंकलन कर प्रदायकों को भेजा गया है. वहीं रेल और सड़क मार्ग से खाद की आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है.

किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
कृषि विभाग के द्वारा सहकारी समितियों से अग्रिम खाद उठाव को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. अभी से कृषकों द्वारा खाद उठाव किए जाने पर 31 मई तक का ब्याज नहीं लगेगा. कृषकों को सलाह दी गई है कि समितियों से खाद का उठाव कर अपने पास सुरक्षित रख लें, जिससे बोनी के समय खाद के लिए भटकना न पड़े. साथ ही किसानों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : May 19, 2019, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details