जांजगीर-चांपा:अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में अघोर आश्रम घोघरी रोड डभरा के सामने नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई.
अघोर आश्रम बनोरा ने स्वास्थ्य शिविर का कराया आयोजन बता दें, यह लगातार 11वां वर्ष नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया. अघोर आश्रम डभरा के व्यवस्थापक मंडल ने बताया कि 'सुबह 9 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेषज्ञ और डाक्टर्स ने कुल 5 हजार 702 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की.
मरीजों को मिला नि:शुल्क इलाज
इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अंचल के ग्रामीण जैजैपुर, सारंगढ़, बिर्रा, शिवरीनारायण, सक्ति, मालखरौदा, कोसीर, हसौद, घोघरी, छपोरा समेत चन्द्रपुर से मरीज इलाज कराने पहुंचे थे. दूर दराज से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों को सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज कर निःशुल्क दवाइयां दी गई.
शिविर में सुबह से शाम तक भीड़ रही
शिविर में सेवा प्रदान करने के लिए रायगढ़, खरसिया और जांजगीर से विशेषज्ञ डॉक्टर्स थे, जिसमें से स्त्री रोग विशेषज्ञ, दांत रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, शिशु रोग, नाक, कान, गला रोग सहित सभी विभागों के डाक्टर्स ने सेवाएं दी. पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक ने भी शिविर में निःशुल्क सेवाएं दी. इतना ही नहीं एक्सरे, ईसीजी, यूरिक एसीड टेस्ट, स्पायरो मेट्रो अस्थमा टेस्ट, पैथोलेब-सिटी पैथोलेब, श्री पैथोलेब, धनवन्तरी पैथोलेब से जांच किया गया.