छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है.

administration-issued-helpline-number-regarding-corona-in-janjgir-champa
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 5:38 PM IST

जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन लगातार जरूरी कदम उठा रही है. जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है, जिसमें 30 बेड उपलब्ध है.

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना वायरस के किसी भी संदिग्ध या पीड़ित मरीज के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

तीर्थराज अग्रवाल नोडल ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिला पंचायत CEO तीर्थराज अग्रवाल को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिला नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने क्विक एक्शन टीम का भी गठन किया है, जिससे जरूरतमंद लोगों को तुरंत सहायता दी जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी संदिग्ध मरीज मिलने पर सहायता प्राप्त करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

⦁ आरएस बंजारे, CMHO, जांजगीर-चांपा, मोबाइल नंबर- 7489753019

⦁ टीआर अग्रवाल,CEO और जिला नोडल अधिकारी, मोबाइल नंबर- 9406218555

⦁ डॉ एके जगत, मेंबर, क्विक एक्शन टीम, मोबाइल नंबर- 7389548695

⦁ अभिषेक शास्त्री, मेंबर, क्विक एक्शन टीम, मोबाइल नंबर-9179865303

ABOUT THE AUTHOR

...view details