जांजगीर चांपा:शुक्रवार को भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जांजगीर चांपा जिले में भी इसी कड़ी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई (Action of Janjgir Champa administration on illegal sand mining ) हुई. जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया. देर रात तक रेत माफिया अपनी गाड़ियां छुड़ाने कोतवाली थाने में ही डटे रहे. लेकिन कोतवाली पुलिस ने खनिज विभाग की तरफ से कार्रवाई की बात करते हुए रेत ठेकेदार और हाइवा मालिकों को थाना परिसर से चलता कर दिया.
अवैध रेत खनन पर जांजगीर चांपा प्रशासन की कार्रवाई रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर नियंत्रण के निर्देश के लिए पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी और जिला वन मंडल अधिकारी को पत्र जारी किया. इसके साथ ही खनिज टास्क फोर्स के उड़नदस्ता और अंतर्विभागीय संयुक्त उड़नदस्ता दल के माध्यम से भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए. देर रात तक टास्क टीम ने रेत घाट में छापा मार कारवाई की और नदी के अंदर रेत लोड कर रहे वाहनों के साथ परिवहन कर रहे हाइवा को जब्त कर कोतवाली थाने के सुपुर्द किया.
सीएम के आदेश के बाद जागा प्रशासन: धमतरी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक्शन, 7 वाहन जब्त
रेत से भरी गाड़ियों के जब्त होने के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया. वे अपनी गाड़ियां छुड़ाने के लिए थाने में जद्दोजहद करते रहे. लेकिन पुलिस ने इस कारवाई में खनिज विभाग और कलेक्टर के आदेश पर ही आगे कारवाई होने की बात कही और वाहन मालिकों को वैध दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए.