जांजगीर-चांपा : धान खरीदी में हो रही देरी की वजह से किसानों के धान को कम दाम में खरीदने वाले बिचौलियों और कोचियों के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ा रुख अपनाए हुए है. जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन ने पिछले 2 दिन में 21 सौ क्विंटल धान जब्त किया है.
जिला प्रशासन का कहना है कि 'इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. क्योंकि किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर बिचौलिए न केवल धान का अवैध भंडारण करते हैं बल्कि किसान की ऋण पुस्तिका से ही उसे मंडी में भी समर्थन मूल्य पर बेच देते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का सतर्क रहना जरुरी है'.
अवैध धान खरीदी की संभावना बढ़ी