छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार - गृह मंत्रालय की रिपोर्ट

जांजगीर पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने धारा 67 (बी), आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 22, 2021, 7:35 PM IST

जांजगीर-चांपा:सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड और शेयर करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक विभिन्न सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करता था. एनसीआरबी गृह मंत्रालय (NCRB Ministry of Home Affairs) ने जिले के अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद डभरा पुलिस ने आरोपी रामदयाल डहरिया को कोटमी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 67 (बी), आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में कोविड ड्यूटी से गायब डाक्टर्स और स्टाफ को एस्मा का नोटिस

मोबाइल से करता था वीडियो अपलोड

आरोपी युवक पिछले कई दिनों से मोबाइल के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड कर रहा था. एनसीआरबी गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की गई. जिसमें आरोपी द्वारा लगातार अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से मोबाइल जब्त कर लिया गया है.

रायपुर: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक और युवक गिरफ्तार

बेमेतरा में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला पहुंचा हवालात

बेमेतरा में कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी विकास पुरी गोस्वामी ने मोबाइल के जरिए नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो बनाया था, जिसे सोशल साइड पर अपलोड कर दिया था. जिस पर एनसीआरबी नई दिल्ली ने मामले को गंभीरता से लिया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details