जांजगीर-चांपा:महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल दाखिल किया गया. घटना डभरा क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने 27 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
महिला ने बताया कि रामरतन भारद्वाज कई सालों से उससे रेप कर रहा है. ढ़ाई सालों से आरोपी शादी का झांसा देकर महिला को घर में रखा हुआ था. महिला ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके घर आता था. जिस कारण मेरे से बातचीत होती थी. रामरतन मुझे शादी करने के लिए बहलाता फुसलाता रहा और प्रलोभन देता रहा. बीच-बीच में डराता धमकाता था.