जांजगीर-चांपा: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत नाबालिग को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया गया है. एक महीने से फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. प्रार्थी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अप्रैल 2021 को उनकी नाबालिग लड़की घर से कहीं चली गई है. परिजनों ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारी में लड़की की तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग मिला.
सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर कहीं ले गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की. थाना प्रभारी डीआर टंडन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की.