छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार - नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

Accused of rape arrested from Uttar Pradesh
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2021, 9:56 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:21 PM IST

जांजगीर-चांपा: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत नाबालिग को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया गया है. एक महीने से फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. प्रार्थी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अप्रैल 2021 को उनकी नाबालिग लड़की घर से कहीं चली गई है. परिजनों ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारी में लड़की की तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग मिला.

दुष्कर्म का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर कहीं ले गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की. थाना प्रभारी डीआर टंडन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की.

नाबालिग के साथ रेप और मारपीट केस में 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

संदेही युवक तुंडरी में रहता था. पता चला कि वह इस वक्त उत्तर प्रदेश में हैं. विरेन्द्र मनहर के नेतृत्व में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना की गई. उत्तर प्रदेश पहुंचकर 8 मई 2021 को नाबालिग को संदेही विकास कुमार के कब्जे से छुड़ाया गया. आरोपी को सुल्तानपुर जिले के ग्राम पौधन से गिरफ्तार किया गया. आरोपी विकास कुमार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 11, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details