जांजगीर चांपाः हसौद थाना के पुलिस ने युवती को डरा धमका कर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने 20-20 अप्रैल को अपने परिजन के साथ हसौद थाना में जा कर आरोपी पीताम्बर साहू के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जांजगीर चांपाः युवती से शारीरिक शोषण काआरोपी गिरफ्तार - accused of physical abuse
जांजगीर चांपा में हसौद थाना के पुलिस ने युवती को डरा धमका कर शारीरिक शोषण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी भवानी शंकर खुटिया ने बताया कि आरोपी पिताम्बर पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.