जांजगीर-चांपा: मुलमुला में 30 नवंबर को एक महिला की हत्या के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में उसके पति को यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आरोपी विजय पासी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह जांजगीर से फरार होकर आजगढ़ चला गया.
चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति यूपी से गिरफ्तार - जांजगीर-चांपा क्राइम
जांजगीर चांपा के मुलमुला में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या के बाद यूपी के आजमगढ़ में रह रहा था.
दरअसल आरोपी विजय पासी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. विजय और मृतका ईट भट्ठे में एक साथ काम करते थे और इसी दौरान दोनों ने प्रेम विवाह किया था और मृतका के गांव मुलमुला मे दोनों बस गए थे. विजय पासी अपनी पत्नी को अपने साथ आजमगढ़ ले जाना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी, इसलिए विजय को अपनी पत्नी पर शक होने लगा था. इस वजह से विजय ने 30 नवंबर को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी युवक विजय पासी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुलमुला पहुंची. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.