जांजगीर-चांपा:डभरा थाना क्षेत्र के सपोस गांव की एक नाबालिग लड़की घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. तभी सपोस गांव का ही एक युवक राजकुमार टंडन उसे बहला फुसलाकर रास्ते से भगाकर ले गया. जब लड़की स्कूल से घर नहीं पहुंची तो, शिक्षक और परिजन लड़की की खोजबीन करने लगे, जिसमें पता चला कि राजकुमार टंडन लड़की को भगा ले गया है. इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया.
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में गांव के ही युवक राजकुमार टंडन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश में पेश कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है.
डभरा पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही थी, इसी दौरान पता चला कि आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा के टेलकोई में एक ईंट भठ्ठे पर युवती के साथ रह रहा है. इसके बाद आरोपी नाबालिक को लेकर अपने गांव सपोस आया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी युवक राजकुमार टंडन के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के साथ धारा 376 और 366 क 6-4 पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. आज आरोपी राजकुमार टंडन को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश सक्ति में पेश किया गया था, जहां से उसे न्याययिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.