जांजगीर-चांपा: नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाने के भैरोताल छुराकछार गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ डभरा थाने में केस दर्ज है. आरोपी ने जांजगीर जिले के डभरा निवासी एक किसान परिवार को ठगी का शिकार बनाया है. किसान छेरकाराम बघेल से उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी है.
4 साल पुराने मामले में डभरा पुलिस की कार्रवाई
मामले में पीड़ित किसान ने करीब 4 साल पहले डभरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया था कि कोरबा जिले के भैरोताल छुराकछार निवासी संतोष महंत ने उससे 60 हजार रुपए ठग लिए हैं. किसान ने पुलिस को बताया था कि उसने आरोपी को दो बार में 60 हजार रुपए दिए हैं. पीड़ित ने 5 जनवरी 2017 और 21 जनवरी 2017 को कुल 60 हजार रुपए दिए हैं.