छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले नाबालिग का रेप, फिर जबरन शादी और प्रताड़ना, अब गए सब जेल - मुलमुला थाना क्षेत्र

janjgir champa crime news शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ किशोरी के गले में जबरन जयमाला डलवा कर शादी करवाने वाले माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.accused forcibly married minor after rape

नाबालिग से रेप के बाद प्रताड़ना
नाबालिग से रेप के बाद प्रताड़ना

By

Published : Nov 9, 2022, 4:43 PM IST

जांजगीर-चांपा :जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर आरोपी अपने साथ भागा ले गाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता (accused forcibly married minor after rape ) रहा.वहीं आरोपी के माता पिता को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने नाबालिग की शादी अपने बेटे के साथ जबरन करवा दी.इस मामले में पीड़ित नाबालिग अपने नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. जहां आरोपी लड़के ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया था. पीड़ित के माता पिता दूसरे राज्य में कमाने के लिए गए थे.इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं (forcibly married minor after rape went to jail ) लगी.


पीड़िता ने दर्ज की थी शिकायत : नाबालिग बालिका ने 6 नवंबर 2022 को मुलमुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी और उसके माता पिता को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. पीड़िता ने बताया कि वो अपनी नानी के घर पढ़ाई लिखाई करती थी. उस वक्त उसके माता पिता बाहर कमाने गए हुए थे. आरोपी ने इस दौरान पीड़िता से संपर्क बढ़ाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता की नानी में जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी आरोपियों ने धमकाया. युवक और उसके माता पिता ने पीड़िता से जबरन उसकी शादी करवा दी. (janjgir champa crime news )

ये भी पढ़ें- जांजगीर नैला में नहीं है मूलभूत सुविधाएं

शादी के बाद प्रताड़ना :इसके बाद पीड़िता को आरोपियों ने अपने घर पर रखा.इस दौरान उससे नौकरानी के काम करवाए गए.एक साल तक प्रताड़ना देने के बाद पीड़िता को अच्छा खाना नहीं बनाने की बात कहकर घर से निकाल दिया.जो बाद में बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आकर भीख मांगने लगी.इसी दौरान रोजी रोटी की तलाश में निकले पीड़िता के माता पिता वापस लौटे तो बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के पास अपनी बेटी को भीख मांगते पाया. पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.जिसके बाद मुलमुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.(Mulmula police station area)

ABOUT THE AUTHOR

...view details